Breaking

बालाघाट शहीद भगत सिंह जिला चिकित्सालय बालाघाट में पहली बार हुई सेरेबल पालिसी के बच्चे की सर्जरी ।

|

बालाघाट गर्रा स्थित राइस मिल के भौतिक सत्यापन में गड़बड़झाला सामने आया जाँच में 3399 क्विंटल धान अधिक पायी गई, संयुक्त दल ने प्रकरण बनाया गया गुरुवार को लोड हुआ धान राइस परिसर में नही पहुँचा

|

जुए के पुराने खिलाड़ी कौन है पिंटू टाईखेड़ा भैयू शेख की फौज करेंगी मौज परमिशन के मामले में छोटे मियां तो छोटे मियां बड़े मियां सुभानल्लाह क्या मुलताई थाने की रोज करेंगी पुलिस मौज

|

बैतूल:--बडोरा कृषि मंडी में आज के भाव

|

सारणी:-भाजपा के पदाधिकारियों से परेशान नेता ने खुद को मारी गोली,हुई मौत,10 पर मामला दर्ज 8 बाकी

|

बैतूल:-सतपुड़ा वैली पब्लिक स्कूल ने किया केबीसी में 50 लाख जीतने वाले बंटी वाड़िवा का सम्मान बंटी वाडिवा ने विद्यार्थियों और शिक्षकों को साझा किए अपने अनुभव

|

बैतूल:--रोजगार मेला

|

बैतूल:--जेएच कालेज को ए प्लस ग्रेड मिलने पर प्राध्यापकों का किया सम्मान

|

चोपना:--हीरापुर पंचायत में भ्रष्टाचार आरोप,दोषियों पर कार्यवाही की मांग

|

बैतूल:--तीन साल से सूख रही फसलें, किसानों ने जनसुनवाई में दी आंदोलन की चेतावनी

|

बैतूल:-एनपीएस और यूपीएस के खिलाफ काली पट्टी बांधकर जताया विरोध

|

सीएम हेल्पलाइन का शीघ्र निराकरण बैतूल कलेक्टर

|

भीमपुर:-- स्वास्थ्य विभाग की खस्ता हालत देखकर जामवंत कुमरे ने आड़े हाथों लिया विधायक को

|

चिचोली:-- आलमगढ़ की हिमांसी बिसोने का हुआ नीट में चयन

|

प्रभात पट्टन:-- बरसते पानी में जिला पंचायत सदस्य पहुंची कल पखन

|

बैतूल:--एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत कब्रिस्तान में पौधारोपण हुआ

|

भ्रष्टाचारी नेताओं अधिकारियों की करतूत,स्वतंत्र पत्रकार की जुबानी,चाँद के सड़कों पर कराए दर्शन

|

मध्य प्रदेश जन अभियान परिषद के उपाध्यक्ष बने मोहन नागर, सांसद,विधायकों,भाजपा जिलाध्यक्ष सहित भाजपा नेताओं ने दी बधाई

|

तिरंगा हर भारतवासी का गौरव - हेमन्त खंडेलवाल

|

ग्राम हट्टा (बालाघाट) की पावन धरा में पुरानी सीसी रोड का नवीनीकरण कार्य प्रारंभ हुआ

|

Post By : Hindustan BBC
Author : Jhanendra Burde Views 54
'

बालाघाट शहीद भगत सिंह जिला चिकित्सालय बालाघाट में पहली बार हुई सेरेबल पालिसी के बच्चे की सर्जरी ।

बालाघाट शहीद भगत सिंह जिला चिकित्सालय बालाघाट में पहली बार हुई सेरेबल पालिसी के बच्चे की सर्जरी ।

 

डॉ मनोज पांडे मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी जिला बालाघाट के द्वारा बताया गया कि राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम की टीम के द्वारा ग्राम बोडा ब्लॉक बालाघाट निवासी मास्टर अहम लिल्हारे पिता जितेंद्र लिल्हारे उम्र 13 वर्ष को जब उसकी उम्र 4 वर्ष के बाद में पता चला कि बच्चों को चलने में परेशानी हो रही है और जब आरबीएस की टीम ने उस बच्चे का स्कूल में स्वास्थ्य परीक्षण किया तो पता चला कि बच्चों को सेरेब्रल पॉलिसी की प्रॉब्लम है जिसके कारण बच्चा ठीक तरीके से चल नहीं पा रहा था उसको डी ई आई सी जिला शीघ्र हस्तक्षेप केंद्र में भेजा गया यहां पर  स्टाफ के द्वारा उस बच्चों को जिला चिकित्सालय में पदस्थ डॉक्टर श्रेय जैन को दिखाया गया डॉक्टर श्रेय जैन के द्वारा तत्काल उस बच्चों को ऑर्थोपेडिक वार्ड में भर्ती करने के लिए निर्देशित किया गया।।

मां की जुबानी।।

अहम लिल्हारे की मां ऑपरेशन के दौरान बहुत खुश थी कि ऑपरेशन के बाद उनका बच्चा ठीक से चल पाएगा और ऑपरेशन के बाद जब बच्चा वार्ड में आया तो मां की खुशी फूली नहीं समा रही थी उनके द्वारा बताया गया कि हमारा बेटा पिछले 4 सालों से बहुत ज्यादा परेशान था ठीक से चल नहीं पा रहा था इसकी वजह से हमारा परिवार बहुत ही परेशानियों का सामना कर कर रहा था किंतु जब आरबीएस की टीम स्कूल में आई और हमें बताएं कि इस बच्चे का उपचार निशुल्क हो सकता है तो हम लोग के लिए एक आशा की किरण जागी और हम तत्काल ही बच्चों को जिला अस्पताल में ले जहां पर आज डॉक्टर के द्वारा फ्री ऑपरेशन किया गया बच्चों की मां ने सभी चिकित्सीय टीम को बहुत-बहुत धन्यवाद व्यापित किया।।

ऑपरेशन की मुख्य भूमिका में रहे शामिल।।

डॉ निलय जैन सिविल सर्जन सह मुख अस्पताल अधीक्षक जिला चिकित्सालय बालाघाट के द्वारा बताया गया कि आज 13 वर्षीय बच्चे के ऑपरेशन के लिए मुख्य रूप से डॉक्टर विनय समद , डॉक्टर श्रेय जैन ऑर्थोपेडिक सर्जन, डॉक्टर दीक्षा नंद डोंगरे, श्रीमती भावना तोमर नर्सिंग ऑफिसर श्रीमती पुष्पा धुर्वे नर्सिंग ऑफिसर श्री धनंजय नागोसे सपोर्ट स्टाफ की मुख्य भूमिका रही।।

डॉ परेश उपल्ब नोडल अधिकारी आरबीएस के का कहना है कि जिला चिकित्सालय में आज पहली बार इस तरीके का ऑपरेशन किया गया है हमारी आरबीएसके की टीम के द्वारा निरंतर बच्चों का चिन्हकन किया जा रहा है जिसमें जिला चिकित्सालय की टीम के द्वारा बेहतर कार्य करते हुए डॉक्टर श्रेय जैन डॉक्टर विनय समद एवं डॉ दीक्षानंद डोंगरे की टीम के द्वारा लगातार बच्चों के ऑपरेशन किया जा रहे हैं । और मैं बच्चों के अभिभावकों से अपील करता हूं कि ऐसी कोई भी बच्चे जो जन्म से 18 वर्ष के बीच के हो वह बच्चे जिला शीघ्र हस्तक्षेप केंद्र बालाघाट में अपना पंजीयन कराए एवं गंभीर बीमारी से मुक्ति पाए हम शासन की योजनाओं को जन जन तक पहुंचाने के लिए हमेशा प्रयासरत रहेंगे । हमारे पास कुशल डॉक्टरों की टीम है जो लगातार बच्चों के ऑपरेशन करा कर बच्चों को नई जिंदगी प्रदान कर रही है।। विगत अप्रैल 2024 से क्लब फुट के लगभग   127 बच्चों की सर्जरी करके उपचारित किया गया है यह समस्त बच्चों की सर्जरी जिला चिकित्सालय में पदस्थ डॉक्टर विनय समद एवं डॉक्टर श्रेय जैन ऑर्थोपेडिक सर्जन के द्वारा की गई है । बच्चों को फील्ड से लाने के लिए विशेष रूप से राजाराम चक्रवर्ती जिला शीघ्र हस्तक्षेप प्रबंधक बालाघाट श्रीमती सीमा दीक्षित नर्सिंग ऑफिसर श्रीमती अनीता गिरी नर्सिंग ऑफिसर एवं समस्त डीईआईसी स्टाफ का है। जो लगातार फील्ड से बच्चों को बुलाकर काउंसलिंग करके उनको उपचार के लिए जांच कराना ओर जिला एवं जिले के बाहर भेजकर उपचार कराने में बेहतर कार्य कर रहे है।।

User Comments

Leave a comment