Note :- Hindustan BBC बीसी वीडियो की पुष्टि नहीं करता है
जुए के पुराने खिलाड़ी कौन है पिंटू टाईखेड़ा भैयू शेख की फौज करेंगी मौज परमिशन के मामले में छोटे मियां तो छोटे मियां बड़े मियां सुभानल्लाह क्या मुलताई थाने की रोज करेंगी पुलिस मौज
*जुए के पुराने खिलाड़ी कौन है पिंटू टाईखेड़ा भैयू शेख की फौज करेंगी मौज*
*परमिशन के मामले में छोटे मियां तो छोटे मियां बड़े मियां सुभानल्लाह*
*क्या मुलताई थाने की रोज करेंगी पुलिस मौज*
बैतूल :-मुलताई,पट्टन,आठनेर में परमिशन का खेल चालू हो गया बाबू भईया क्या ऊपर कोई अधिकारी ठोस कदम उठा सकते दो जुआरी ने किया थाना आपने अंदर। ढल्ले से कथा कथित पिंटू टाईखेड़ा भैयू शेख और अन्य व्यक्ति द्वारा लगातार जुआ चलाया जा रहा है। इसपर पुलिस अधीक्षक निश्चल एन झारिया ने कुछ दिनों पहले जुए सट्टे की धर पकड़ के लिए जोरदार बैतूल जिले में मुहिम चलाकर प्रकरण भी बनाए है। जिसके लिए पुलिस ने वाह वाही भी लूटी। लेकिन पुलिस अधीक्षक महोदय महाराष्ट्र की सीमा में कुछ खास असर नहीं दिखा पाए। जिसका कारण यह है कि आज प्रभात पट्टन के क्षेत्र में व्यापक रूप से बड़े ही शानदार तरीके से जुए संचालकों के हौसले बुलंद है। इसका असर यह है कि प्रभात पट्टन चौकी प्रभारी के नाक के नीचे फड़ संचालित हो रही है। एक बार फिर जुए की फड़ प्रभात पट्टन के चौकी प्रभारी की मिलीभगत से जोरदार पटरी पर दौड़ रही है। ऐसा नहीं मामला पहली बार का है। यह क्षेत्र महाराष्ट्र की सीमा से लगे होने के कारण यहां आए दिन जुए की फड़ शाम होने के पहले ही शुरू हो जाती है।
*पिंटू भैयू दो नमूने चौकी प्रभारी पर भारी*
इन ग्रामों में है इनका दबदबा : बता दे कि ग्राम मंगोना कला, पट्टन, गोधनी, सोमगड़, पाबल, देवगांव इन ग्रामों में इन दोनों नमूनों ने जुए फड़ का मकड़जाल फैला रखा है। ग्रामीणों का कहना है कि इस क्षेत्र में वाकई जुए का कारोबार फल फूल रहा है। आए दिन बड़ी बड़ी गाड़ियां शाम होते ही आने लगती है। बाहर के लोगों के आने जाने से भय भी लगता है। ग्रामीणों ने बताया कि आस पास के युवा वर्ग इस अवैध कारोबार के शिकार हों रहे है। पुलिस प्रशासन ने इन अवैध कारोबार पर अंकुश नहीं लगाया तो निश्चित ही वह दिन दूर नहीं की आस पास के ग्रामीण ऐसी स्थिति होने पर कर्ज में डूब जाएंगे। इस विषय पर चौकी प्रभारी नेपाल सिंह ठाकुर को फोन लगाया था किंतु इन्होंने समाचार लिखे जाने तक फोन रिसीव नहीं किया। साथ ही थाना प्रभारी से बात करने पर हड़बड़ाहट में जवाब कुछ इस प्रकार दिया।
सूत्रों की माने तो फड़ संचालक के हौसले इतने बुलंद है कि फड़ संचालक कहते है, थाने और चौकी में प्रतिमाह हिस्सा जमा कर दिया जाता है। थाने थपाने इनका कुछ नहीं बिगाड़ सकते। पिंटू निवासी ताईखेड़ा, भैय्यू प्रभात पट्टन ने यह साबित कर दिया कि प्रभात पट्टन चौकी प्रभारी पर भारी है।
पट्टन क्षेत्र में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां जुआ पट्टन की सीमा पर बड़े पैमाने पर संचालित किया जा रहा है। सूत्रों की मानें तो इस अवैध धंधे में केवल स्थानीय अपराधी ही नहीं, बल्कि प्रशासनिक अधिकारी और जनप्रतिनिधि भी शामिल हैं।
*सूत्रों के खुलासे से उड़े होश*
सूत्रों का दावा है कि इस अवैध गतिविधि को अंजाम देने के लिए पुलिस अधिकारियों को मोटी रकम जो कि लाखों में दी जा रही है। ऐसा बताया जा रहा है कि नकली रेड की आड़ में जुआ खेलने वालों से मोटी रकम वसूली भी जा रही है। यह परमिशन लिखित है कि मौखिक यह तो साहब और वह जुआरी ही जाने।
नोट:--hindustabbc पोर्टल इस विडिओ की पुष्टि नही करता हैं।