बालाघाट बिना वैध दस्तावेजों के घरेलू सिलेंडर वितरित करते वाहन किया जब्त
खाद्य विभाग द्वारा गत दिवस देर शाम बैहर जनपद के कारंजा की गौतम एचपी ग्रामीण वितरक एजेंसी के वाहन चालक द्वारा अवैध रूप से घरेलू सिलेंडर वितरण करते पकड़ा गया। इस सम्बंध में कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी श्री आकाश श्रीवास्तव ने जानकारी देते हुए बताया कि गुरुवार को वाहन चालक द्वारा बिना किसी भी वैध दस्तावेजों के 14.2. केजी. के घरेलू गैस सिलेंडर वितरित करते पाया गया। वाहन चालक के पास न तो कैश मेमो और न ही बिल बुक पायी गई। यह पूरा मामला बैहर बस स्टैंड का है। मौके पर ही पंचनामा बनाया गया। साथ ही 49 सिलेंडर और वाहन क्रमांक एमपी 50 जी-2309 बोलेरो मैक्स पुलिस अभिरक्षा में खड़ा किया गया है। इस पूरे मामलें को लेकर द्रवीकृत पेट्रोलियम गैस प्रदाय एवं वितरण 2000 के तहत प्रकरण बनाया गया है।