बालाघाट 8 कक्षों में सुबह 8 बजे से 6 विधानसभाओं की मतगणना होगी प्रारम्भ सबसे अधिक 21 टेबल बैहर विधानसभा के लिए सबसे कम 14-14 टेबल वारासिवनी व कटंगी के लिए
लोकसभा निर्वाचन-2024 की मतगणना 4 जून को स्थानीय पॉलीटेकनिक महाविद्यालय में बनाए गए गणना स्थल पर होगी। मतगणना के सम्बंध में आयोग के निर्देशानुसार की गई तैयारियों और प्रावधानों के सम्बंध में गुरुवार को जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. गिरीश कुमार मिश्रा ने राजनीतिक दलों के साथ स्टैंडिंग कमेटी की बैठक की। इस दौरान उन्होंने दलों के प्रतिनिधियों को मतगणना स्थल और वहां की गई व्यवस्थाओं के सम्बंध में विस्तार से बताया गया। उन्होंने कहा कि जिले में 6 विधानसभाओ के मतों की गणना 6 कक्षों में तथा 1-1 पोस्टल बैलेट व इटीपीवीएस पूरे संसदीय क्षेत्र की गणना प्रातः 8 बजे से प्रारम्भ होगी। गणना में लगने वाले अधिकारी कर्मचारी तथा गणना अभिकर्ताओं को सुबह 6 बजे रिपोर्टिंग टाइम पर पहुँचना होगा। बैठक में एसपी श्री समीर सौरभ, उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री केसी ठाकुर, एसडीएम श्री गोपाल सोनी, कृषि उपसंचालक श्री राजेश कुमार खोब्रागढ़ उपस्थित रहे।
सबसे अधिक राउंड लांजी व परसवाड़ा के सबसे कम बैहर विधान सभा के राउंड होंगे
स्टैंडिंग समिति की बैठक में स्टेट मास्टर ट्रेनर श्री शरद खंडेलवाल ने बताया कि सबसे अधिक 21 टेबल बैहर विधान सभा के लिए होगी। फिर लांजी, बालाघाट व परसवाड़ा में 16-16 टेबल तथा वारासिवनी व कटंगी के लिए 14-14 टेबल होगी। पोस्टल बैलेट की गणना के लिए 12 टेबल व इटीपीबीएस के मतों की गणना 4 टेबलों पर होगी। इसी तरह सबसे अधिक लांजी और परसवाड़ा विधानसभा के 18-18 राउंड होंगे। बालाघाट व कटंगी के लिए 17-17, वारासिवनी में 16 और बैहर के मतों की गणना 15 राउंड में होगी। आयोग के निर्देशानुसार मतगणना के 24 घंटे पूर्व निर्वाचन प्रेक्षकों की उपस्थिति में गणना सुपरवाइजर और सहायकों का रेंडमाइजेशन किया जाएगा।