BMS ने अंशकालिक कर्मचारियों के वेतन को लेकर स्कूल शिक्षा जनजाति विभाग सौपा ज्ञापन
बैतुल : भारतीय मजदूर संघ पूरे देश मे कर्मचारियों और अन्य संघटनो के अनेक मुद्दों को लेकर सरकार को अवगत और समय समय पर चेताकर धरना देकर मजदूरों , कर्मचारियों के हक के लिये कार्य करती आ रही हैं । आज बैतुल के स्कूल शिक्षा जनजातिय विभाग में पदस्थ जिले भर के अंशकालिक कर्मचारियों के वेतन पिछले 8 से 9 माह से नही मिल पाने को लेकर भारतीय मजदूर संघ के अन्तर्गत आने वाले अंशकालिक कमर्चारी संघ के जिला अध्यक्ष और BMS के जिला पदाधिकारी चाणक्य राखड़े द्वारा स्कूल शिक्षा जनजातिय विभाग की जिलाधिकारी को ज्ञापन सौपा गया । जानकारी देकर अंशकालिक कर्मचारी संघ के जिला अध्यक्ष नत्थू राव चाडोकार ने बताया कि जिला के ब्लॉको में संचालित शिक्षा हाईस्कूल, हायर सेकण्डरी स्कूल तथा बालक आश्रमों, कन्या आश्रमों एवं छात्रावासो में भृत्य, चौकीदार, रसोईया, पानीवाला अन्य पदो पर अंशकालीक कर्मचारी पदस्थ होकर दूर दराज के क्षेत्रो में कार्य कर अपना और अपने आश्रित परिवार का भरण पोषण बहुत ही कम वेतन (पारिश्रामिक) 2500 एवं 5000 रू. प्रतिमाह में बडी मुस्किलों से कर रहे है तथा उनके द्वारा संघ के यह संज्ञाण में लाया गया है कि उन्हे वर्ष भर में कमी भी प्रति माह भुगतान समय पर विभाग द्वारा नही दिया जाता है।
वर्तमान में भी (1) ब्लॉक आठनेर में 2, 3 माह से (2) ब्लॉक आमला मे 2, 3 माह से (3) ब्लॉक बैतूल में 2 माह से (4) ब्लॉक भैंसदेही में 2 माह से (5) ब्लॉक भीमपुर में 09, 10 माह से (6) ब्लॉक चिचोली में 2, 3 माह से (7) ब्लॉक घोडाडोंगरी में में 2 माह से (8) ब्लॉक मुलताई में 2 माह से (9) ब्लॉक पट्टन में 2 माह से (10) ब्लॉक शाहपुर में 3, 4 माह से विभाग द्वारा वेतन (पारिश्रमिक) का भुगतान उक्त कर्मचारीयों को प्रदाय नही किया गया है। इस मंहगाई की घड़ी में इस तरह से एक अंशकालिक कर्मचारियों को मिलने वाले प्रतिमाह के वेतन के लिये लगभग वर्षभर राह देखना पड़ेगा तो वह जीवन यापन किस तरह से कर सकेगा इस तरह से वेतन के गम्भीर विषयों को लेकर ट्राइबल विभाग के अधिकारी से ज्ञापन सौप कर जल्दी से वेतन दिलाने की मांग की गई हैं ।