बालाघाट अज्ञात व फरार आरोपी पर इनामी राशि घोषित
पुलिस अधीक्षक श्री समीर सौरभ ने अज्ञात व फरार आरोपियों पर ईनामी राशि की घोषणा की है। जिसमें धारा-420 के प्रकरण में थाना किरनापुर अंतर्गत सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया सालेटेका का कियोस्क संचालक आरोपी राजेश पिता मोहनलाल मेश्राम निवासी मर्री द्वारा पैसे निकालने के दौरान धोकाधड़ी कर करीब 8 लाख 50 हजार रुपये के गबन का मामला पंजीबद्ध किया गया है। आरोपी के घटना घटित कर लगातार फरार होने तथा किसी भी तरह से पतासाजी न होने की वजह से आरोपी पर 5000 रुपये की इनामी राशि की घोषणा की गई है। वहीं एक प्रकरण थाना खैरलांजी का है जिसमें धारा-363 के प्रकरण में 23 अप्रैल 2024 को सुबह 10 बजे अज्ञात व्यक्ति द्वारा बहला फुसलाकर भगाकर ले जाने का मामला पंजीबद्ध किया गया है। जिस पर 3000 रुपये की ईनामी राशि की घोषणा की गई है। अज्ञात व फरार आरोपियों की पुलिस को सूचना व जानकारी देकर पकड़वाने में सहयोग करने वाले व्यक्तियों को पुलिस अधीक्षक श्री समीर सौरभ द्वारा घोषित ईनामी राशि दी जायेगी। फरार आरोपी की सूचना लिखित, मौखिक अथवा दूरभाष न. 07632-210021, 241800, 7587605598 तथा 07632-282568, 7049114298, 7049114834 पर बतायी जा सकती है।