लेडदाघाट में तीन ट्रक की आपस में टक्कर,आए दिन हो रहे बड़े-बड़े हादसे,नहीं दे रहा कोई अधिकारी इस और ध्यान
लेडदाघाट में तीन ट्रक की आपस में टक्कर,आए दिन हो रहे बड़े-बड़े हादसे,नहीं दे रहा कोई अधिकारी इस और ध्यान
अल्केश धुर्वे की खास रिपोर्ट
दामजीपुरा/भीमपुर ब्लॉक के नंदा के पास से 15 किलोमीटर दूर लेडदा घाट पर तीन ट्रक की आपस में भिड़त हो गई है एक ट्रक करवट हो गया है तो दूसरा ट्रक झाड़ से टकरा गया है तीसरा ट्रक आकर दोनों के बीच घुस गया जान का कोई नुकसान नहीं हुआ बताया जाता है कि एक ट्रक पहले से ही वहां पर खराब हो गया था दूसरा ट्रक अचानक आ जाने से मोड होने के कारण वह ट्रक
पलट गया जब तक शासन प्रशासन वहां रोड को कतई ना करें जब तक ऐसे हाथसे होते रहेंगे लोगों की मांग है कि लेडदा घाट की कटाई होना चाहिए जिससे ड्राइवर को रोड देखना आसन हो नहीं तो जब तक ऐसी घटनाएं होते रहेगी इससे पहले भी आर9 भारत में प्रमुखता से खबर प्रकाशित की गई थी इसके बावजूद भी प्रशासन सोया हुआ है क्योंकि वहां पर अचानक अंधा मोड़ होने के कारण तीन ट्रैकों की टक्कर हो गई यह घटना रात की बताई जा रही है ड्राइवर को हल्की-हल्की खरोच आई है ग्रामीणों ने यह घाट की खुदवाई करने की मांग की है जिससे ऐसी घटनाएं न हो इससे पहले भी कई बार ग्रामीणों द्वारा कलेक्टर को आवेदन दे चुके हैं लेकिन आज तक कुछ भी नहीं हो पाया है।
ग्रामीणों का कहना है इतने बड़े-बड़े हादसे होने के बावजूद भी यहां पर कोई भी अधिकारी या नेता इस और ध्यान नहीं दे रहा है बड़े-बड़े हादसे रुकने का नाम नहीं ले रहे हैं ग्रामीणों ने कलेक्टर महोदय से गुहार लगाई है जल्द से जल्द लैडदा घाट की कटिंग कराई जाए ताकि लोगों की जान जाने से बच सके।