बालाघाट जिला अस्पताल में अब बॉयोमेट्रिक मशीन से ली जाएगी उपस्थिति
कलेक्टर डॉ.गिरीश कुमार मिश्रा ने 7 मई को शहीद भगत सिंह जिला चिकित्सालय की व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने के लिए बैठक आयोजित की थी। बैठक में दिए गए निर्देशानुसार अब परिणाम मिलने लगे है। कलेक्टर डॉ. मिश्रा ने डॉक्टर्स की उपस्थिति के अलावा सफाई कर्मी, वार्ड बॉय सहित कई शाखाओं के कर्मियों की समय और उपस्थिति के लिए निर्देशित किया गया था। सिविल सर्जन डॉ. निलय जैन ने बताया कि जिला चिकित्सालय में शुक्रवार को बॉयोमेट्रिक मशीन स्थापित की गई है। प्रारम्भिक तौर पर दो मशीनों के माध्यम से गार्ड, एसएनसीयू, वॉर्ड बॉय, एनआरसी, हॉउस कीपिंग के सफाई कर्मी आदि अपनी उपस्थिति देना प्रारम्भ कर दिया है। जिला चिकित्सालय में ऐसे करीब 100 कर्मचारी है जो नियमित रूप से इसी के माध्यम से उपस्थिति देंगे। इस सम्बंध में ठेकेदारों व सभी को निर्देशित किया जा चुका है। कलेक्टर डॉ. मिश्रा द्वारा दिये गए निर्देशों का शत प्रतिशत पालन करने की दिशा में जिला चिकित्सालय द्वारा सभी प्रयास किये जा रहें है।