बालाघाट में आचार संहिता में हो रही है नोट की राजनीति
बैहर विधानसभा के अंतर्गत आने वाले आदिवासी क्षेत्र सोनगुड्डा बाजार में जनता ने चुनाव सहयोग राशि के रूप में कंकर मुंजारे जी को चुनाव लड़ने के लिए 1860 रुपए चंदा लिया। कंकर मुंजारे ने सोनगुड्डा बाजार में सभा को संबोधित करते हुए कंकर मुंजारे ने सोनगुड्डा बाजार में आए सभी जनता और व्यापारियों से अपना साथ देने वह नारा देते हुए कहा की :-
वोट भी दो और नोट भी दो,
भ्रष्टाचारी बईमानो पर चोट भी दो।
वही जहा एक और उन्होंने क्ररोड़ों की संपत्ति अपने लोकसभा के एफिडेविट में दर्ज की है । फिर यह चंदा की राजनीति के रूप में जनता को गुमराह करना और अपने आप को दरिद्र बताते हुए वोट मांगना बालाघाट की जनता के लिए हास्य पत्र विषय है जनता की यह कहना है । बालाघाट की राजनीति में अब गुमराह की राजनीति चलना का समय खत्म हो चुका है मतदाता जागरूक हो चुके हैं पढ़े लिखे हैं अब इनकी बातों में आते हैं आते हैं यह देखने का विषय रहेगा