लोकसभा चुनाव को लेकर महत्वपूर्ण बैठक सम्पन्न।
बैतूल : लोकसभा चुनाव को लेकर भारतीय जनता पार्टी जिला कार्यालय विजय भवन में विधानसभा प्रभारी संयोजक एवं विस्तारको की एक महत्वपूर्ण बैठक संपन्न हुई। बैठक को संबोधित करते हुए भाजपा जिलाध्यक्ष आदित्य बबला शुक्ला ने कहा कि इन दिनो हमारे दो महत्वपूर्ण अभियान लाभार्थी संपर्क और बूथ विजय अभियान चल रहे है इन अभियानो की प्रवास के दौरान समीक्षा करते हुए बूथ समिति के पदाधिकारियों के कार्य विभाजन और लोकसभा चुनाव को लेकर आगामी कार्ययोजना पर कार्य करना है। होली के महापर्व पर पार्टी के हर कार्यकर्ता को मोदी गुलाल लेकर अपने अपने कार्यक्षेत्र में तिलक लगाकर लोगो को शुभकामनाएं देते हुए मोदी जी की राम राम कहना है। श्री शुक्ला ने कहा कि लोकसभा चुनाव के मतदान की तिथी अब नजदीक है ऐसे में प्रवास के दौरान पन्ना प्रमुखो से चर्चा करने के साथ साथ क्षेत्र के सामाजिक व पेशेवर व्यक्तियों से सौजन्य भेंट जरूरी है। अभियानो के साथ साथ मोर्चो के भी कार्यक्रम इन दिनो चल रहे है जैसे युवा संवाद कार्यक्रम इस कार्यक्रम में नव मतदाता जुडे इसके लिए बूथ समिति से संपर्क कर कार्यक्रमो को सफल बनाने के लिए प्रयास करेें। पन्ना प्रमुखो की बैठक और लाभार्थी संपर्क अभियान की समीक्षा से हम हर बूथ पर 370 नये वोट बढाकर डा.श्यामाप्रसाद मुखर्जी जी को श्रृद्वाजलि देगें। बैठक को संबोधित करते हुए लोकसभा विस्तारक सोहन सिंह ने कहा कि लोकसभा चुनाव प्रबंधन और प्रवास के साथ साथ विश्वास का चुनाव है। भारत पुर्नउत्थान के लिए हमे हर कार्यक्रम और अभियान में शामिल रहकर सामाजिक संपर्क बढाकर ऐतिहासिक जीत के लिए जुट जाने जरूरत है। बैठक में लोकसभा विस्तारक सोहन सिंह, विधानसभा विस्तारक मुलताई लक्ष्मणसिंह राणा, अक्षत गौतम घोडाडोगरी, हरिशंकर विश्वकर्मा भैसदेही, विधानसभा प्रभारी राजू पंवार, देवीदास खाडे, अशोक पांसे, नरेश फाटे, विधानसभा संयोजक जगदीश पंवार, मधु पाटनकर, राजेन्द्र मालवीय, अनिलसिंह ठाकुर, जिला महामंत्री कमलेश सिंह विशेषरूप से मौजूद रहे।