इंदौर : कोरोना जैसी भयानक बीमारी से आम लोगो को दूर रखने , सुरक्षित रखने के लिये अपने परिवार की चिंता न करते हुए इंदौर जूनी थाना के प्रभारी देवेन्द्र चंद्रवंशी ने इस जंग में अपने प्राणों की आहुति दे दी । पुलिस विभाग के इस वीर के जाने से एक सोक की लहर छा गयी हैं किन्तु इतना होने के बावजूद भी पुलिस विभाग के जवान का हौसला कम नही हुआ वे लगातार अपने कर्तव्य पालन में कार्यरत है । इस समय यह साबित हो गया कि सरहद पर जवान और देश के अंदर पुलिस के जवान दोनों ही ईमानदारी व निष्ठावान होकर कार्य कर रहे है । इसके पहले भी एक पुलिस अधिकारी भी कोरोना से लोगो को बचाते हुए खुद संक्रमित हो गए और लड़ते लड़ते शहीद हो गए । इस वीर को पूरे पुलिस विभाग , देश एक सच्चे वीर के रूप में हमेशा अपने दिलो में जिंदा रखेगा । हमारा HBBC NEWS परिवार इस सच्चे वीर को आदर पूर्वक सैलूट करता हैं ।